आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है। साल 2024 में अपने यादगार प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। ये पहली बार है, जब भारत के किसी तेज गेंदबाज को ये अवार्ड दिया जा रहा है, इसलिए ये उपलब्धि और भी खास हो जाती है।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में 71 टेस्ट विकेट चटकाने का काम किया है। इस दौरान उनका औसत 14.92 का रहा है। उन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं।
