शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में यंग स्टार क्लब, नवदीप संघ, शिव शक्ति संघ और जय भवानी संघ की ओर से कन्या पूजन एवं मां शेरावाली महाप्रसाद भंडारा का भव्य आयोजन किया गया।
भंडारा महाप्रसाद का शुभारंभ सीओ प्रमोद कुमार, वीडियो श्रीमती कनक, थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो एवं नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी पूजा पंडाल समितियों के अध्यक्षों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को चुनरी एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
नवरात्र की परंपरा अनुसार सभी दुर्गा पंडालों में नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित सीओ प्रमोद कुमार, वीडियो श्रीमती कनक, थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो एवं निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व सम्पन्न होना सभी के सहयोग का परिणाम है।
पूरे नगर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल रहा। स्थानीय नागरिकों ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और माता रानी से सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।