थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरवा पंचायत के गोगया गांव के समीप की सुबह एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार रवि (उम्र 34 वर्ष, पिता- हरिशंकर राम) एवं उनका भतीजा सुदामा कुमार रवि (उम्र 26 वर्ष, पिता- बिरझू राम), ग्राम- भागोडिह, थाना- मझिआंव निवासी, अपने निजी कार्य से गढ़वा जा रहे थे। इसी दौरान विंडांडा (BDC) शिवकुमार सिंह के घर के समीप सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त मोटरसाइकिल पर सोनपुरावा निवासी अमीर खान, प्रदीप चंद्रवंशी एवं एक अन्य युवक सवार थे। हादसे के बाद अमीर खान और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों को तुरंत मझिआंव रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने थाना प्रभारी मझिआंव को लिखित आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।