सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव में निश्चय मित्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को “निश्चय मित्र सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 19 मरीजों को फूड बास्केट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. राज कुमार पांडेय ने 07 मरीजों को, डॉ. पूनम कुमारी ने 05 मरीजों को, डॉ. वीर प्रताप सिंह ने 05 मरीजों को तथा कन्हैया कुमार (STS) ने 02 मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए।
समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ सभी डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मरीजों के स्वास्थ्य सुधार एवं नियमित देखभाल को लेकर जागरूकता संदेश भी दिए गए।