नगर पंचायत क्षेत्र में लोक आस्था के छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो जिसको लेकर नगर पंचायत मझिआंव की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को आवेदन देकर विशेष पहल की मांग की है।
नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में छठ घाट, तालाब, नदी किनारे एवं पहुँच पथ की साफ-सफाई और समतलीकरण कराया जाए। साथ ही घाटों की मजबूती, गंदगी की सफाई, टूटी सड़कों की मरम्मत और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता हैं।
सुमित्रा देवी ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और विश्वास का पर्व है, इसलिए व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। नगर पंचायत प्रशासन समय रहते छठ घाटों की तैयारी सुनिश्चित करे, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में उत्सव का आनंद ले सकें।
इधर, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्ययोजना बनाकर जल्द ही सफाई अभियान और घाटों की मरम्मती कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।