प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पंचायत भवन के सभागार में सामुदायिक स्तरीय संघ (सीएलएफ) की वार्षिक आमसभा का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार एवं सीएलएफ की सभी पदाधिकारियों के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सीएलएफ की अध्यक्ष किरण देवी ने सीओ प्रमोद कुमार को माथे पर तिलक लगाकर बुके एवं माला से सम्मानित किया। इसके बाद उपस्थित महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
आमसभा में सीएलएफ की अकाउंटेंट शोभा देवी ने एक वर्ष का आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। लेखा-जोखा देखकर सीओ प्रमोद कुमार ने महिलाओं की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि –
“आप लोगों ने एक वर्ष में पचास हजार से लेन-देन को एक लाख तक पहुंचा दिया है, यह गर्व की बात है। आप सभी इसी तरह आगे बढ़ें और करोड़ों का लेन-देन करें। इससे न केवल संगठन मजबूत होगा बल्कि हर महिला आत्मनिर्भर बनेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपनी पहचान बनाएँ और अपने कार्य में किसी भी पुरुष को शामिल न करें। सीओ ने स्पष्ट कहा कि –
“जब महिलाएं अपने काम में खुद निर्णय लेकर आगे बढ़ती हैं तभी सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण संभव है। यदि पुरुष हावी हो जाएं तो महिलाएं पीछे रह जाती हैं। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वे अपने दम पर कार्य करें, ताकि उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व दोनों मजबूत हो।”
वार्षिक आमसभा के दौरान सीएलएफ की अध्यक्ष किरण देवी, कोषाध्यक्ष पूजा देवी, सचिव रिंकी देवी, पदाधिकारी राजदेव रागा, अभिषेक कुमार, राजाराम पांडे, सोनी खातून सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
सभा में महिलाओं ने आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास के लिए संगठनात्मक रूप से आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया।