नगर पंचायत मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस शोभायात्रा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विसर्जन जुलूस प्रशासन द्वारा तय किए गए रोड मैप के मुताबिक निकाला गया और रात्रि 11 बजे तक प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।
पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसे लेकर मझिआंव प्रखंड एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में लगातार अधिकारियों का दौरा जारी रहा। सीओ प्रमोद कुमार स्वयं देर रात तक दोनों प्रखंडों के विभिन्न पूजा पंडालों एवं समितियों के अध्यक्ष, सदस्यों से मिलकर स्थिति का जायजा लेते रहे। वहीं मझिआंव थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो, बीडीओ श्रीमती कनक, पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार के साथ दलबल सहित क्षेत्र में गश्त करते रहे। दूसरी ओर बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह अपने सशस्त्र बलों के साथ लगातार भ्रमणशील रहे और शांति व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखी।
बताते चलें कि मझिआंव प्रखंड क्षेत्र की प्रतिमाओं का विसर्जन कोयल नदी में किया गया, जबकि बरडीहा प्रखंड क्षेत्र की प्रतिमाओं का विसर्जन बाकी नदी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर पंचायत मझिआंव क्षेत्र के विसर्जन जुलूस में निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी एवं समाजसेविका सत्या देवी सक्रिय रूप से मौजूद रहीं और लोगों से मुलाकात कर शांति एवं आपसी भाईचारे का संदेश देती रहीं।
पूरे विसर्जन जुलूस में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की सक्रियता से शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया।