कथा सुनने से जीवन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का उदय होता है।,आचार्य सरवन कुमार
मझिआंव।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 4, ग्राम गहिडी में बाल युवा संघ दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता कथा प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया। राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत भरत कुशवाहा, नगर पंचायत मझिआंव की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, बलराम मेहता, विनय पाठक, सच्चिदानंद कुशवाहा तथा वार्ड पार्षद वीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में चित्रकूट से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक आचार्य श्री सरवन कुमार ने प्रथम दिवस कथा वाचन किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य जीवन का मार्गदर्शक है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आत्मा को शुद्ध करने और जीवन को सही दिशा देने का माध्यम है।
मनुष्य को अपने जीवनकाल में अवश्य ही श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए।
कथा सुनने से जीवन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का उदय होता है।
यह मनुष्य को मोह-माया से मुक्ति दिलाकर परमात्मा के सानिध्य में जोड़ता है।
कथा केवल वाचन नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाती है।
जब मनुष्य के जीवन में दुःख, संकट और उलझनें बढ़ती हैं, तब कथा श्रवण आत्मिक शांति और समाधान प्रदान करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि भागवत कथा सुनना चाहिए जब मन में शांति की खोज हो, भक्ति का भाव जागे और जीवन को ईश्वरमय बनाने की चाह हो।
बताते चलें कि यह दिव्य कथा प्रवचन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस मौके पर बाल युवा संघ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हरिराम मेहता, कोषाध्यक्ष प्रियांशु मेहता सहित समिति के सभी सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालु उपस्थित थे और कथा श्रवण कर दिव्य आनंद की अनुभूति कर रहे थे।