मझिआंव में दुर्गा पूजा और रामलीला का भव्य शुभारंभ
मझिआंव (गढ़वा)।
मझिआंव थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सप्तमी की देर शाम रामलीला एवं प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। करमडीह हाई स्कूल चौक के समीप शिव शक्ति संघ दुर्गा पूजा समिति, लोहरपुरवा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी तथा मझिआंव खुर्द गांव स्थित जय भवानी संघ द्वारा आयोजित रामलीला का उद्घाटन नगर पंचायत क्षेत्र की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
इसी क्रम में खजूरी बस स्टैंड के समीप नव युवक संघ क्लब पूजा समिति और गहिड़ी गांव स्थित बाल युवा संघ दुर्गा पूजा समिति के प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ भी सुमित्रा देवी द्वारा किया गया। उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर नगरवासियों सहित समाज के सभी वर्गों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, चंद्रवंशी टोला स्थित नवदीप संघ की प्रतिमा का पट भाजपा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने खोला। इसके अलावा बाजार समिति परिसर में दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा स्थापित प्रतिमा का पट ओबीसी एकता मंच के संरक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद ने पूजा-पाठ के साथ खोला।
पट खोलते ही सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने उमड़ पड़ी। इस दौरान आकर्षक पंडालों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बाजार समिति परिसर में यंग स्टार क्लब का पंडाल भूटान के बौद्ध मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था, जो मुख्य आकर्षण रहा। चंद्रवंशी टोला स्थित नवदीप संघ का पंडाल इंडोनेशिया के उल्लूवातु मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया, वहीं मझिआंव खुर्द गांव में जय भवानी संघ का भव्य पंडाल भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।