नगर पंचायत स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण की छठी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने भगवान के नाम एक से बढ़कर एक सोहर प्रस्तुत किए। नृत्य और संगीत से भक्ति का माहौल गूंज उठा, जहां श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आए।
छठी कार्यक्रम के तहत पूरी, सब्जी, हलवा समेत कई प्रकार के व्यंजनों का महाप्रसाद तैयार किया गया। प्रसाद का वितरण राधा कृष्ण मंदिर के सभी देवी-देवताओं को अर्पित करने के पश्चात शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि महाप्रसाद संध्या 4 बजे से देर रात 11 बजे तक वितरित किया गया। रात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों से महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचे थे। इस अवसर पर कीर्तन और भजन का विशेष आयोजन भी किया गया, जिसमें एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। “राधे-राधे”, “हरे कृष्णा हरे राम” और “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने बताया कि छठी कार्यक्रम का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष की भीड़ ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।