नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 04 ग्राम गहीडी में 16 अगस्त 2025 को भगवान विष्णु के अष्टम अवतार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। पारंपरिक रीति से आयोजित इस पर्व के तहत छह दिन बाद छठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की डोली निकालकर पूरे गांव में भव्य भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के पावन अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें पूड़ी, सब्जी और हलवा सहित विशेष व्यंजन परोसे गए। लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान ठाकुर जी को भोग अर्पित करने के बाद देवी मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
देवी मंदिर में ग्रामीण महिलाओं ने भगवान कृष्ण के नाम पर एक से बढ़कर एक सोहर प्रस्तुत कर कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण बना दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रियांशू मेहता, कोषाध्यक्ष गौतम मेहता एवं सचिव अरुण मेहता की अहम भूमिका रही। वहीं सक्रिय सदस्य सविंदर मेहता, विवेक मेहता, सर्वोत्तम मेहता, आदित्य मेहता, सर्वेश मेहता, पारसनाथ मेहता, श्रीराम मेहता और छोटन मेहता ने विशेष योगदान दिया।