मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत में 2024-25 एवं 2025-26 के लिए आवास योजनाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एस. एन. त्रिपाठी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को पत्र लिखा है।
पत्र में अध्यक्ष ने मांग की है कि पंचायतवार लाभुकों की सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन-किन लाभुकों को अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी मांगी है कि अब तक कितने आवास पूर्ण हो चुके हैं, कितने अधूरे हैं और लाभुकों को किस्त के रूप में कितनी राशि कार्यालय के माध्यम से दी गई है।