नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पुराने अस्पताल एवं श्रीराम जानकी वस्त्रालय के समीप हिंदुस्तान यामाहा मोटरसाइकिल शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह एवं नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक नरेश प्रसाद सिंह।निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी को स्वागत बुके एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी शॉल एवं बुके देकर आदर-सम्मान किया गया।
अपने संबोधन में विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शोरूम खुलने से अब मझिआंव व आसपास के क्षेत्रवासियों को यामाहा मोटरसाइकिल खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शोरूम संचालक प्रोपराइटर नसीर अहमद ने जानकारी दी कि जीएसटी में कटौती के चलते ग्राहकों को प्रत्येक मोटरसाइकिल पर लगभग 15 हजार रुपये तक की बचत होगी।
शोरूम उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. यासिन अंसारी, सिराज अहमद, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हाजी अशफाक अहमद, हाजी अमरूद्दीन शेख, हाजी ताजुद्दीन खान, मजहर अहमद, अनवार खान, शेख गुलाम गौस, जियाउल अशफाक खान, छोटे लाल अहमद, मारुति नंदन सोनी, कमलापुरी, लक्ष्मण सिंह और हरिनाथ चंद्रवेशा शामिल थे।