• Home
  • News
  • सम्मान समारोह आयोजित कर सेवा निवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
Image

सम्मान समारोह आयोजित कर सेवा निवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

Share News

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरु के सम्मान में स्वागत गान तथा नृत्य संगीत किया प्रस्तुत

मेराल। एस डी मेमोरियल एकेडमी में शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र चौबे राम जन्म तिवारी सुरेंद्र मिश्र रामनाथ विश्वकर्मा गोपाल राम दशरथ प्रसाद डॉक्टर लालमोहन अजय प्रसाद गुप्ता प्राचार्य अरुण कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र,छात्राओं ने गुरु के सम्मान में स्वागत गान तथा कई नृत्य संगीत प्रस्तुत किए। निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि देश रत्न,सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन महान शिक्षाविद बड़े दार्शनिक तथा ख्याति प्राप्त राजनयिक थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। लेकिन शिक्षा के प्रति उनका समर्पण एवं उनका संपूर्ण जीवन दर्शन हर पीढ़ी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय है। श्री मिश्र ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा,भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र रहा है। हमारा धर्मशास्त्र तथा इतिहास दर्शाता है कि किसी व्यक्ति समाज तथा राष्ट्र की उन्नति मैं गुरु अर्थात शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने गुरु द्रोण एवं शिष्य अर्जुन तथा एकलव्य, रामकृष्ण परमहंस तथा संत विवेकानंद, क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर तथा गुरु अचरेकर का उदाहरण देते हुए कहा कि हर सफल व्यक्ति एवं राष्ट्र की उन्नति में गुरु का महत्वपूर्ण पूर्ण योगदान होता है। इसलिए शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करनी चाहिए। सेवानिवृत शिक्षक गोपाल राम सुरेंद्र चौबे सुरेंद्रनाथ मिश्रा रामनाथ विश्वकर्मा तथा राम जन्म तिवारी ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को महान शिक्षाविद्या महान दार्शनिक एवं महान देशभक्त बताते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन विशेष कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय है। शिक्षकों के ऊपर विद्यार्थियों का भविष्य के साथ-साथ परिवार समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का दायित्व होता है इसलिए शिक्षकों को पूरे समर्पण भाव के इस जिम्मेवारी को निभाना चाहिए। मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन समाजसेवी अजय गुप्ता दशरथ प्रसाद चंद्रमणि पाठक विनोद प्रसाद जहूर रंगसाज प्रमोद गुप्ता प्रशांत तिवारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए कई आकर्षक में नृत्य संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन को मोह लिया। गुरुवर तुझे प्रणाम,छोगड़ा डांडिया नृत्य, गुरु में संसार समाया, शुक्रिया शुक्रिया, बरसो रे मेघा बरसो,पर बच्चों ने जीवंत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अनिमा, देवकृति टोप्पो अंशु कुमारी मीना केरकेट्टा नसरीन खातून गौतम कुमार रंजीत शाह मृत्युंजय पांडे पीयूष पांडे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Releated Posts

मांस-मदिरा मनुष्य का आहार नहीं । मनुष्य को सात्त्विक जीवन जीना चाहिए, आचार्य सरवन जी महाराज

Share News

Share Newsमांस-मदिरा मनुष्य का आहार नहीं । मनुष्य को सात्त्विक जीवन जीना चाहिए, आचार्य सरवन जी महाराज संवाददाता…

ByByravikumarOct 1, 2025

बरडीहा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला व बकरी की मौत

Share News

Share News मझिआंव।बरडीहा। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी पंचायत के खरडीहा गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से स्वर्गीय रामदेव…

ByByravikumarSep 20, 2025

दुर्गा पूजा को लेकर बैठक करते ग्रामीण

Share News

Share Newsदुर्गा पूजा को लेकर बैठक करते ग्रामीण हासनदाग दुर्गा पूजा कमिटी का अध्यक्ष बने विनय चौधरी। मेराल।…

ByByravikumarAug 24, 2025

कांडी प्रखंड का हेठार इलाक़ा तीसरी बार बाढ़ में डूबा *किसानों की फसलें हुईं चौपट, जिला प्रशासन करे नुक़सान का आंकलन – धीरज*

Share News

Share Newsकांडी प्रखंड का हेठार इलाक़ा तीसरी बार बाढ़ में डूबा *किसानों की फसलें हुईं चौपट, जिला प्रशासन…

ByByravikumarAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top