निधि खरे के मार्गदर्शन में मझिआंव में अरहर बीज वितरण कार्यक्रम
किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
मझिआंव ।गढ़वा। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित के तत्वाधान में प्रखंड के खजूरी गांव में अरहर की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार ने अरहर की खेती में सुधार लाने एवं किसानों को नई खेती की तकनीकों और उत्पादकता में सुधार के तौर तरीके की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि बीज वितरण की अपनी कड़ी गढ़वा जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किसानो की बदहाल स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह योजना चलाई है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि कराना है। और साथ ही बीज उपलब्ध कराकर यह सुनिश्चित करना है कि ताकि क्षेत्र के किसान इस योजना से भरपूर लाभान्वित हो सकें। इस योजना के तहत
उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे और भारतीय निर्देशक श्रीमती एनीस जोसेफ चंद्रा की निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, करमडीह, एवं बाजूडीह गांव के लगभग 100 किसानों के बीच बीज मुफ्त में वितरण किया गया। जबकि 600 सौ किसानों के बीच बीज वितरण करने का लक्ष्य है। मौके पर
शाखा प्रबंधक श्री प्रिंस कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, प्रणव शुक्ला, बीटीएम देवानंद पांडे,एफ टी,ओ आनंद कुमार मेहता,कृषक मित्र आनंद तिवारी , अनुराग दत्त झा, ऋषि पांडे, अंकित केरकेट्टा एवं किसान सरवन विश्वकर्मा, श्याम किशोर गुप्ता, देवधारी मेहता, अजीत पांडे, भगवान शर्मा, मुना राम, राम किशुन मेहता सहित काफी संख्या में किसान वर्ग उपस्थित थे।