संवाददाता
रवि कुमार
मझिआंव (गढ़वा)।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर नगर पंचायत अंतर्गत प्रोजेक्ट राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय में गमगीन माहौल में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोकसभा का आरंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज प्रसाद के वक्तव्य से हुआ। उन्होंने शिबू सोरेन के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे झारखंड के गठन के सूत्रधार थे। उन्होंने वंचित, शोषित और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया।
प्रधानाध्यापक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “शिबू सोरेन भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका जीवन संघर्ष और झारखंड के प्रति योगदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।”
सभा में विद्यालय की सभी छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। छात्राओं ने भी शोकसभा के दौरान गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय प्रांगण में सादगी और शांति के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में हर चेहरे पर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान और कृतज्ञता झलक रही थी।