• Home
  • Jharkhand News
  • स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेले का भव्य आयोजन, 78 वैज्ञानिक मॉडल बने आकर्षण का केंद्र गढ़वा
Image

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेले का भव्य आयोजन, 78 वैज्ञानिक मॉडल बने आकर्षण का केंद्र गढ़वा

Share News

गढ़वा:–स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेले का शुभारंभ समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, सचिव रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सहसचिव चंदन कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा भारत माता, ॐ, मां शारदे और वैज्ञानिक नागार्जुन के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं नारियल फोड़कर की गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने विज्ञान मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्रांतीय योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष विद्यालय स्तर पर शिशु, बाल और किशोर वर्गों में विज्ञान मेला आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुचि और सृजनशीलता को बढ़ावा देना है, जिससे वे भविष्य में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक बन सकें।”

विज्ञान मेले में कुल 78 मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें शिशु वर्ग से 15, बाल वर्ग से 35 और किशोर वर्ग से 28 मॉडल शामिल रहे। तीनों वर्गों के बाल वैज्ञानिकों ने विद्यालय के भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर अपने-अपने स्टॉलों पर नवाचार से भरपूर मॉडल प्रस्तुत किए।

मुख्य आकर्षण रहे ये मॉडल:
कचरा प्रबंधन, खाद्य संरक्षण, वर्षा जल संवेदक (Rain Water Sensor), जीवाश्म ईंधन पर आधारित नवाचार, तथा एक्सीडेंट अवरोधक सेंसर जैसे मॉडल विशेष रूप से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे। अभिभावकों ने भी गहन रुचि लेते हुए विद्यार्थियों से उनके मॉडलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निर्णायकों का सम्मान
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा रहे एसपीडी महदेईया कॉलेज के व्याख्याता इन्द्रशेखर पाण्डेय, टीडीएम अधौरा के व्याख्याता दिलीप कुमार गुप्ता और प्लस टू हाई स्कूल के व्याख्याता दीपक कुमार पाण्डेय को समिति द्वारा अंगवस्त्र और उत्सर्ग पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रांतीय विज्ञान मेले में जाने का अवसर
विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागी अब प्रांतीय विज्ञान मेला, बाघमारा (धनबाद) में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
कार्यक्रम में गढ़वा जिला संघचालक काशी महतो, ध्रुव कुमार, विवेक विभूति, राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता में रहा इनका सहयोग:
इस आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण कुमार पाण्डेय, नंदलाल पाण्डेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येन्द्र प्रजापति, दिनेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, रूपेश कुमार, कृष्ण मुरारी, अशोक कुमार, उमेश कुमार, हृषिकेश तिवारी, प्रसून कुमार, सुजीत दुबे, हिमांशु झा, बिक्रम प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, नीति कुमारी, आरती श्रीवास्तव, प्रियंवदा, रेणु पाठक, सलोनी, तन्वी जोशी तथा नेहा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Releated Posts

छठ घाटों की सफाई व समतलीकरण को लेकर निवर्तमान अध्यक्ष ने दिया आवेदन

Share News

Share News मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र में लोक आस्था के छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों को किसी…

ByByravikumarOct 7, 2025

मझिआंव-बरडीहा में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस संपन्न

Share News

Share Newsसंवाददाता रवि कुमार मझिआंव/बरडीहा। नगर पंचायत मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस…

ByByravikumarOct 4, 2025

मझिआंव में पहली बार हुआ डांडिया कार्यक्रम, महिलाओं की रही बड़ी भागीदारी

Share News

Share News मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति स्थित यंग स्टार क्लब में दुर्गा पूजा महोत्सव के…

ByByravikumarOct 3, 2025

नवमी तिथि पर कन्या पूजन और मां शेरावाली महाप्रसाद भंडारा का आयोजन

Share News

Share Newsसंवाददाता, रवि कुमार मझिआंव, शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार समिति परिसर…

ByByravikumarOct 2, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top