दलित,आदिवासी,पिछड़ों का विश्व गुरू थे,शिबू सोरेन जी:-विजय यादव! आज दिनांक 14अगस्त 2025 को राजकीय मध्य विद्यालय चेचरिया के प्रांगण में आदरणीय दिसोम गुरू शिबू सोरेन जी का बिधीवत्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर समस्त विद्यालय परिवार की ओर से दिसोम गुरू जी को श्रद्धासुमन अर्पित की गयी!स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा उनकी संघर्षपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डाला गया!मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव, वि0प्र0स0 अध्यक्ष रामसुंदर विश्वकर्मा,शिक्षक-सुरेंद्र विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, चिंता राम ,ममता देवी,निर्मला देबी सहित अनेकों अभिभावक मौजूद रहें!उनकी जीवनी पर बेहतर प्रकाश डालने वाले बच्चों को रा0म0 विद्यालय चेचरिया प्रबंधन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा!