मझिआंव थाना में नए थाना प्रभारी के पद पर ओमप्रकाश टोपो ने योगदान दिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोपो ने अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त रणनीति अपनाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध पर नकेल कसना ही उनका मुख्य उद्देश्य होगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। इससे न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और शांति भी बनी रहेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि थाना से संबंधित फरियाद को लेकर किसी भी समय बेधड़क स्वयं मुझसे मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराए। और शिकायत के आलोक में जांचोंपरांत दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।