घाघरा फुटबॉल क्लब में नीलांबर पीतांबर टूर्नामेंट का खिताब जीता
भवनाथपुर। प्रखंड के कैलान पंचायत के शिवाजी खेल मैदान ज्योतिबा फुले स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित निलाम्बर पिताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच घाघरा फुटबाल क्लब और पंडरिया फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। जहां घाघरा ने 2 गोल किया वही पंडरिया 1गोल कर पाई। फाइनल मैच को घाघरा एक गोल से पंडरिया को हरा कर फाइनल मैच का विजेता बनी। वही लड़कियों का फ्रेंडली मैच भवनाथपुर और कांडी के बीच खेला गया।जहाँ भवनाथपुर टीम एक गोल से विजेता हुई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने ट्रॉफी और बड़ा खस्सी कैप्टन को दिया, वही उप विजेता पंडरिया टीम के कैप्टन को ट्राफी एवं खस्सी समाज सेवी पंकज सिंह ने दिया।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, समाज सेवी पंकज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक मारकर मैच कि शुरुवात किया। इस मौके पर ने झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा की खेल से जहां शरीर का विकाश होता है वही इससे मनोरंजन के साथ खेल प्रेम की भावना विकसित होती है। कहा की जीत और हार जिंदगी की अहम हिस्सा है। आज जितने वाला कल हार और आज हारने वाला कल जीत भी सकता है। कहा की खेल समाज के लोगोl को जोड़ने का कार्य करता है, उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओ कि कमी नहीं है बस जरूरत है उसे निखारने कि।कहा प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी में अपने स्तर से हर संभव सहयोग करुगा।मैच के रेफरी फूलेन्द्र यादव, शक्ति सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन राज किशोर सिंह ने किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनिल यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव आलोक यादव, सह सचिव रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष विकाश पटेल,सह कोषाध्यक्ष बीरबल यादव, मिडिया प्रभारी फूलेन्द्र यादव, संरक्षक मेघन यादव, राजमोहन यादव,नगीना यादव,संजय यादव, सुनील यादव, नागेंद्र यादव, अभय यादव, अजय राम, उमेश यादव, जितेंद्र यादव, पंकज यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।