प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत बड़े ही श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि, उन्नति और यश की कामना की।
पौराणिक मान्यता के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखा था। इसी परंपरा का पालन करते हुए महिलाओं ने अपने-अपने घरों एवं विभिन्न मंदिरों में सोलह श्रृंगार कर पूरे भक्ति भाव से व्रत संपन्न किया।
सुबह से ही प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के मंदिर सहित कई स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। पुरोहितों के बताए शुभ मुहूर्त में शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना एवं हरितालिका व्रत कथा का आयोजन हुआ। सुहागिन महिलाओं ने सुहाग का सामान माता पार्वती को अर्पित कर पति के दीर्घायु और गृहस्थ जीवन की खुशहाली की प्रार्थना की।