नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकोईया में शुक्रवार को राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन एसडीएम संजय कुमार पांडे, राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 बाबा केशव नारायण दास एवं समाजसेवी अनवर खान के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर किया गया।
राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप के ऑनर व नगर पंचायत के सोनी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार पांडे ने कहा कि, “मारुतनंदन सोनी द्वारा किया गया यह प्रयास जनहित में एक सराहनीय कदम है, जिससे किसानों, वाहन चालकों व आम नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।”
इस पेट्रोल पंप के शुरू होने से अब नगर पंचायत क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को सिंचाई हेतु डीजल व वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल की उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही, कृषि कार्यों में समय की बचत होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मारुतनंदन सोनी ने कहा कि यह पेट्रोल पंप 24 घंटे खुला रहेगा, ताकि किसी भी समय पेट्रोल-डीजल से संबंधित कठिनाई का समाधान हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों को प्राथमिकता के आधार पर डीजल उपलब्ध कराया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।