नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकोईया स्थित कोयल नदी के किनारे नवनिर्मित पानी टंकी के समीप गहरे पानी से एक अज्ञात शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा सदर भेज दिया। इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार की दिन के 11:00 बजे नदी के तेज पानी के बहाव में शव बह रहा था। इसी दौरान शव नदी से सटे झाड़ी में फंस गया। जिसकी खबर अगल-बगल की गांवों में फैल गई। और देखते-देखते लोगों की भीड़ शव देखने के लिए इकट्ठा हो गई। इसके पश्चात स्थानीय लोगों ने थाना को सूचना दी। सूचना पाकर एसआई चंदन प्रधान पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और
पुलिस के निर्देश पर मेराल थाना क्षेत्र के ग्राम राजबन्धा निवासी गौतम पासवान, जो ससुराल आया हुआ था। और बकोईया गांव के आनंद कुमार पाठक ने प्रशासन को सहयोग करते हुए दोनों युवक मिलकर शव को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला। मृतक ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग का हाफ पैंट पहन रखा था।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी किनारे जुट गए। ग्रामीणों ने शव निकालने में पुलिस की तत्परता और सहयोग की सराहना की।