संवाददाता, रवि कुमार
मझिआंव।गढ़वा।
नगर पंचायत क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ अंबेडकर चौक पार्क के सामने कोयल ढाबा एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। पंडित विनय पाठक द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर सुभारभ किया गया।
कोयल ढाबा एवं रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर देवी दयाल सिंह ने बताया कि यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। शाकाहार में दाल, चावल, दो प्रकार की सब्जियां, पापड़, सलाद, रोटी और तड़का जैसी विविधता रहेगी। वहीं, मांसाहार में मटन चावल, चिकन, सलाद और अन्य लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे।
श्री सिंह ने बताया कि मझिआंव जैसे छोटी शहर में इस तरह का सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा भोजनालय पहले नहीं था। इसे जनहित को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। खास बात यह है कि यहां के सभी व्यंजन बहुत ही न्यूनतम एवं किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि गरीब, अमीर और मध्यम वर्ग—सभी लोग यहां आराम से भोजन कर सकें। वही श्री सिंह ने भविष्य में
भोजन होम डिलीवरी का भी व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि एक बार अवश्य मौका दें, शिकायत करने का कोई मौका नहीं मिलेगा
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वच्छता, स्वाद और सेवा को प्राथमिकता देते हुए ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने का संकल्प लिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी इस रेस्टोरेंट की शुरुआत को सराहनीय कदम बताया और कहा कि अब उन्हें मझिआंव में ही स्वादिष्ट और घर जैसा भोजन मिलेगा।
रेस्टोरेंट उद्घाटन के अवसर पर पप्पू सिंह, संजन सिंह, विनय दुबे, राणा सिंह, संजय सिंह, मुकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे