प्रगतिशील मजदूर यूनियन ने मझिआंव अनुमंडल पदाधिकारी को तिनसुत्री ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की है। मजदूर यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 20 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा जाएगा।मजदूर यूनियन का कहना है कि
मझिआंव प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास योजना के तहत 1585 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1000 लाभुकों को राशि निर्गत कर दी गई है। लेकिन बालू उपलब्ध न होने से लोग घर नहीं बना पा रहे हैं। उल्टे बीडीओ द्वारा नोटिस जारी कर लाभुकों पर दबाव बनाया जा रहा है। यूनियन ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा सप्ताह में दो दिन कैंप लगाकर सरकारी रेट 1500 रुपये प्रति 200 सीएफटी की दर से बालू उपलब्ध कराया जाए।
तो वहीं
मझिआंव-गढ़वा मुख्य मार्ग एवं ब्लॉक रोड पर जाम की स्थिति विकराल रूप ले चुकी है। अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात के कारण एम्बुलेंस व शव यात्रा तक जाम में फंस जाती है। सीओ कार्यालय द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस दिया गया था, लेकिन हटाने की कार्रवाई अधूरी है। यूनियन ने मांग की है कि मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिले।
मजदूर यूनियन द्वारा अंतिम मांग
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाबाड़ी मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खुला हुआ है, जिससे पूजा-पाठ में श्रद्धालुओं को कठिनाई होती है। नवरात्र में दूर-दूर से श्रद्धालु आएंगे, लेकिन शराब दुकान के कारण महिलाओं और छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। यूनियन ने शराब दुकान को तत्काल अन्यत्र हटाने की मांग की है।