रिपोर्टर, रवि कुमार
मझिआंव (गढ़वा,) जिला उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी गई। और उनका समाधान किया गया। बताते चले की प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11:00 से लेकर 3 बजे तक जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनकर उसका समाधान किया जाएगा। हालांकि भीड़ को देखते हुए जनता दरबार 5:00 बजे तक चला। जनता दरबार में आसपास के कई गांव से ग्रामीण अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 12 आवेदन राजस्व से संबंधित तथा 22 आवेदन विभिन्न श्रेणी के पेंशन योजना से संबंधित सहित दाखिल खारिज, पणजी टू में सुधार, लगान एवं आ
अंचल से संबंधित सभी योजनाओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया। इधर सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि उपायुक्त ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि दरबार के माध्यम से जनता दरबार में आए मामले को सूचीबद्ध किया जाएगा। और अलग-अलग रजिस्टर रखकर उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका तत्वरित समाधान किया गया। मौके पर अंचल प्रभारी निरीक्षक धनलाल उरांव, राजस्व कर्मचारी सीताराम बड़ाइक, शैलेश महतो, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार, नाजीर प्रेम शंकर पाठक , कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत दुबे, चंद्रभूषण कुमार, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।