आदिवासी जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर मझिआंव प्रखंड में “आदि कर्म योगी” संस्था के माध्यम से जनजातीय बहुल गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य है कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर निर्धारित तिथियों के अनुसार विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 15 सितंबर को रामपुर पंचायत के रामपुर गांव, 16 सितंबर को रानी ताली, 18 सितंबर को जाहर सराय, 19 सितंबर को खरसोता पंचायत अंतर्गत उरांव टोला झींना एवं मोरबे पंचायत के चिरकुटही टोला तथा 20 सितंबर को सोनपुरवा पंचायत के उरांव टोला और चंद्रपुर उरांव टोला में शिविर लगाए जाएंगे।
सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक के नेतृत्व में रामपुर पंचायत के बिडंडा गांव में शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में आदिवासी जनजातीय समुदाय के लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि बिजली, सड़क, पेयजल, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा किशोरियों के पोषण संबंधी योजनाओं के साथ-साथ नल-जल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
बीडीओ कनक ने कहा कि सरकार आदिवासी बहुल क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दे रही है। विभिन्न योजनाओं के जरिए लोगों का सामाजिक और आर्थिक स्तर बेहतर बनाना ही मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुखिया कुमारी छाया, प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी, प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, जेएसएलपीएस बीसीसी राज देव बाड़ा, पंचायत सचिव उत्पल रोशन टोप्पो, ग्राम रोजगार सेवक सत्येंद्र ठाकुर, कार्तिक कुमार, नीति आयोग के कुंदन कुमार सहित ग्रामीण मुन्ना उरांव व अन्य लोग उपस्थित थे।