आगामी दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मझिआंव थाना परिसर में 20 सितंबर, दिन शनिवार, संध्या 4:00 बजे शांति समिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ श्रीमती कनक एवं पुलिस निरीक्षक बृज कुमार मौजूद रहेंगे।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि बैठक में दशहरा पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोग अपने त्यौहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मना सकें।
थाना प्रभारी ने नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडालों के अध्यक्षों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से इस शांति समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।
👉 बैठक का उद्देश्य त्योहार के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना और बेहतर समन्वय स्थापित कर पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है।