मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यालय खुलते ही महिलाएं फॉर्म भरने व जमा करने के लिए पहुंचने लगीं।
अंचल कार्यालय में लगे जनता दरबार स्थल पर लगभग 10 से 15 दर्जन महिलाओं ने नया आवेदन पत्र भरकर जमा किया। तो वहीं कई महिलाएं, जो पहले से इस योजना का लाभ ले चुकी थीं। इस योजना का लाभ पाने के लिए पुनः आवेदन करती दिखीं।
गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान परिसर बरामदे में छोटे-छोटे बच्चे खेलते नजर आए, जबकि उनकी माताएं योजना का लाभ लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ी थीं।
इधर, इस अवसर का लाभ आसपास के दुकानदारों ने भी उठाया। योजना का प्रत्येक फॉर्म 10 रुपए में बेचा गया और आवेदन लिखने के नाम पर भी अतिरिक्त वसूली की गई। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाओं की भीड़ फार्म जमा करने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डटी रही। हालांकि सरकार के द्वारा इस योजना से वंचित महिलाओं का नया आवेदन ऑनलाइन करने के लिए अभी तक कोई ऑप्शन जारी नहीं किया गया है। जिससे अभी भी कई महिलाओं ने इस योजना से लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रही है। जिला व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते पैर का चप्पल टूट चुके हैं। इसके बावजूद भी शुरुआती दौर में भरा गया आवेदन रिजेक्ट को सुधार करने के लिए अभी तक कोई ऑप्शन नहीं जारी किया गया है। जिससे अभी भी सैकड़ो महिलाएं ऐसी है। जो सही होने के बावजूद भी इस योजना से वंचित है।