दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक, पुलिस निरीक्षक बृज कुमार तथा थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण वातावरण में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। ऐसे लोग जो हुड़दंग या अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे, उन्हें चिन्हित कर प्रशासन को जानकारी दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
बीडीओ श्रीमती कनक ने कहा कि कई बार असामाजिक तत्व अफवाह या भ्रामक वीडियो के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि जांच कर सख्त कार्रवाई हो सके।
पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने सभी पूजा पंडालों के अध्यक्षों से अपील की कि पूजा और विसर्जन के दौरान अश्लील व भड़काऊ भोजपुरी गाने कतई न बजाएं, ताकि किसी की भावना आहत न हो।
बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, संजय कमलापुरी, अनवर खान, शोभा जायसवाल, मारुति नंदन सोनी, अशोक कमलापुरी, जियाउल असफल (प्रो. राजा टेंट हाउस), बीडीसी अशोक यादव, मुखिया अख्तर खान, मुखियापति रमेश कुमार पासवान समेत प्रखंड के सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी संजय मुंडा, रणवीर कुमार सिंह, कामेश्वर राम, क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।