नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शारदीय नवरात्र का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की विधिवत पूजा मंत्रोच्चार व वैदिक रीति-रिवाजों के साथ की गई।
सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के कई स्थानों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश सिर पर लेकर जयकारों के साथ शामिल हुईं। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु कोयल नदी के संगम तट से पवित्र जल भरकर पुनः पूजा पंडाल लौटे और विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की।
पूरे प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष आकर्षक थीम पर आधारित पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है। कई पंडालों को बड़े-बड़े मंदिरों की भांति सजाया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नवरात्र के पहले दिन से ही भक्ति गीतों की गूंज और मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
शाम होते ही विभिन्न पंडालों में रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से माहौल और भी मनमोहक हो गया। महिलाएं व बच्चे पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर पूजा-अर्चना में शामिल हो रहे हैं।
इधर, नवरात्र पर्व को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। थाना एवं प्रखंड प्रशासन ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जाएगी।
कुल मिलाकर, मझिआंव सहित आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र का पहला दिन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ, और अब नौ दिनों तक मां दुर्गा की महिमा का गान एवं भक्तिमय कार्यक्रम होते रहेंगे।l