प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मझिआंव मुख्य बाजार स्थित बाजार समिति परिसर में भव्य पूजा पंडाल बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार पंडाल भूटान के बौद्ध टेंपल मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 70 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी। पंडाल निर्माण पर लगभग 6 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसका निर्माण बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। करीब एक महीने से चल रहे इस कार्य में 40 कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं।
स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से स्टार यंग क्लब के सदस्य इस भव्य पंडाल को साकार कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से पूजा कमेटी के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी के नेतृत्व में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है।
इसी क्रम में चंद्रवंशी टोला स्थित नवदीप संघ के सदस्यों द्वारा इंडोनेशिया के उल्लूवातु मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है। बंगाल के शेख हसमत अली और उनकी टीम के कारीगर इस पंडाल को साकार कर रहे हैं। इसकी अनुमानित लागत 4 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है। नवदीप संघ की पूजा कमेटी में अध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र राम और सचिव प्रभात कुमार की मुख्य भूमिका है।
दोनों पंडालों की भव्यता और सजावट को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं। आयोजन समितियों के सदस्य तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं। यंग स्टार क्लब द्वारा नवमी और दशमी के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लोगों को नृत्य प्रस्तुति का आनंद मिलेगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आयोजकों ने विशेष व्यवस्था की है। पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, सेंड पिट की व्यवस्था रहेगी और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।