नगर पंचायत अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजार तक पहुंची। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों और महिलाओं ने स्वच्छता को लेकर कई नारे लगाए और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
रैली में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, नगर प्रबंधक जितेश कुमार, स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर राकेश कुमार पाठक सहित नगर पंचायत के सभी कर्मी एवं स्वयं सहायता समूह की पांच दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।
जिसमें
स्वच्छता अपनाइए, बीमारी दूर भगाइए,
गंदगी छोड़ो सफाई जोड़ो,
स्वच्छ नगर सुंदर नगर,
आओ मिलकर कसम खाएं, गंदगी कभी नहीं फैलाएं,
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत जैसे कई नारे लगाए गए।
नगर पंचायत की ओर से बताया गया कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य लोगों को सफाई के महत्व को समझाना और व्यवहारिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रेरित करना है। रैली के समापन पर सभी ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की शपथ भी ली।