रमना :-इस प्रखंड में मुख्य सड़क पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने और सड़क के दोनों किनारे मोटर साइकिल एवं टेम्पू खड़ा करने से जाम की समस्या तो बनी ही रहती हैं साथ ही साथ आये दिन दुर्घटनायें होतें रहतें है गत दिन ही बहियार मोड़ पर दिल दहलाने वाली दुर्घटना घटी हैं जिससे लोग दहसत में हैं।लेकिन यातायात नियमों को लेकर शासन-प्रशासन के तरफ से कोई भी कारगर पहल नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शाम चार बजे के करीब राजेश्वर पासवान पिता रामदास राम बुल्का पंचायत के अत्यारी ग्राम निवासी रमना बाजार से अपने गांव मोटर साइकिल से जा रहे थे इसी क्रम में बुढ़वा पुल के पास मोटर साइकिल के चक्का फीसलने के कारण गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये,राहगीरों ने पहचान किया और परिजनों को सूचित किया जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने निजी चिकित्सक के पास ईलाज कराया जिसमे उन्हें पांच टांका लगा।
इस घटनास्थल पर उपस्थित लोगो ने बताया की इस सड़क में लगातार दुर्घटनाये हो रही हैं जिसका मुख्य वजह हैं अव्यवस्थित यातायात और सड़क पर ही बालू गिट्टी गिराकर छोड़ देना साथ ही इसी पुल के नजदीक ही एलएनटी कंपनी के द्वारा सड़क के किनारे ही गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है यदि उक्त युवक इस गड्ढे में गिरता तो उसके मृत्यु निश्चित थे किस्मत सही था कि वह गड्ढे से आगे गिरा।
इस सम्बन्ध में सिलीदाग निवासी फुलेन्द्र कुमार सिंह बताये की इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा हैं जिससे लोग खुलेआम यातायात नियमों का धज्जिया उड़ाते हैं,जिससे दुर्घटना हो रही है।
अत्यारी ग्राम निवासी सूर्यदेव सिंह बोले की इस क्षेत्र के शासन-प्रशासन के द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु कोइ कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है और साथ ही सड़क पर बालू और किनारे गढ़े खोद कर छोड़ दिया जा रहा है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही है।
