विधायक ने किया हेल्थ सेंटर का उदघाटन
रमना :-सोमवार को स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सिय उपचार को बेहतर बनाने के लिए पारस नाथ ठाकुर द्वारा नवनिर्मित दुलारी कॉम्प्लेक्स में रमना हेल्थ केयर सेंटर का उदघाटन क्षेत्रीय जेएमएम विधायक अनंत प्रताप देव, जिलाध्यक्षा शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, बिसुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी,रमना मुखिया दुलारी देवी ,चिकित्सक ब्यूटी सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ,वीजय प्रताप सिंह एमबिबिएस एम डी, पी. कष्णूर एमबिबिएस सीएएस बाबाशीर रोग विशेषज्ञय ,नितेश भारती एमओ (सीएचसी )भवनाथपुर जेनरल फिजीसियन रोगवैज्ञानिक दिनेश कुमार, संचालक शेखर सिंह की उपस्थिति में विधायक जीप,प्रमुख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों को फूल माला पहनाकर बारी-बारी स्वागत किया गया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । जीप अध्यक्षा शांति देवी ने इस आयोजन को सम्बोधित करते हुए बोली की इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है बेहतर चिकित्सिय सुविधा लेकिन इस हेल्थ सेंटर के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगो को अब चिकित्सा के लिए गढ़वा डालटनगंज नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक अनंत प्रताप देव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र में बेहतर ईलाज हेतु कोई भी कुशल चिकित्सक नहीं था जिससे लोगो को बेहतर उपचार नहीं हो पाता था, लेकिन इस हेल्थ सेंटर के खुल जाने से अब लोगो को ईलाज के लिए दूर दराज के क्षेत्रो में नहीं जाना पड़ेगा, इस केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन संभवतः नगर अनुमंडल में यह पहला है। वर्षो पहले बना नगर में ट्रामा सेंटर आज भी चिकित्सक के बिना चालू नहीं हो पाया है, जिससे गंभीर दुर्घटना होने घायल ईलाज के आभाव में दम तोड़ देता है मेरी प्राथमिकता है उसे चालू कराना जिससे कोई भी व्यक्ति की ईलाज के आभाव में जान न जाय।इस सेंटर के संचालक से उन्होंने कहा की यदी कोई गरीब लाचार यदी ईलाज के लिए आ जाय तो उसको भी बेहतर उपचार दीजिएगा यदी ऐसा करते हैं तो यह हेल्थ सेंटर बुलंदियों को छुएगा। इस कार्यक्रम को प्रमुख करुणा सोनी, दीपा कुमारी, मुखिया दुलारी देवी ने भी सम्बोधित किया इस मौके पर युवा नेता रोहित वर्मा, मुन्ना गुप्ता उर्फ मुन्ना भाई,असरफी चंद्रवंशी, मुन्ना पासवान, दिलीप ठाकुर,राकेश सिंह, नागिन सिंह, प्रदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।