कांडी।गढ़वा।
माननीय उच्च न्यायालय रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के आदेश से आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को 90 दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10 + 2 विद्यालय खरौंधा में लीगल लिटरेसी सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक पीएलवी रामनरेश मेहता,थाना
पीएलवी परशु राम, शिवपुर पंचायत पीएलबी नवनीत दुबे, खूटहेरिया पंचायत पीएलबी कृष्ण कुमार यादव, के द्वारा बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर विधिक रूप से जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नशा मुक्ति तथा घरेलू हिंसा,आदि था।
साथ ही विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पीएलबी के द्वारा बच्चों के बीच
बाल विवाह,अनाथ बच्चों को पारिवरिश, मध्यस्ता, आपसी सुलझा समझौता कैसे हो तथा जिस ग्राम व जिस घर में न्याय का किरण नहीं पहुंचा हो वहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय का किरण पहुंचने के लिए हर संभव तैयार है। आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक लोगों को विधिक जानकारी दी गई।
