मझिआंव।गढ़वा।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोदरा पंचायत के गोपालपुर स्थानीय निवासी कामेश्वर रजवार
के 55 वर्षीय पत्नी की आकस्मिक मौत हो गई थी
इसकी सूचना
माया कुमारी को मिली।सूचना के आलोक में माया कुमारी के द्वारा जेएसएलपीस दीदी रामपुर पंचायत के वर्षा कुमारी तथा गोपालपुर के स्थानीय निवासी आशा देवी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सभी जेएसएलपीएस दीदी द्वारा मृत जसमतिया देवी के परिजनों को
3 क्विंटल चावल, 50kg आटा, 15 लीटर फॉर्च्यून तेल, तथा कुछ नगद सहयोग राशि दिया गया। मौके पर बीडंडा के आरती देवी,उषा देवी,सबिता देवी,सारदा देवी,सरमिला देवी, निर्मला देवी ,राजकुमारी देवी ,चंद्रावती देवी, सीता देवी सहित कई दीदी लोग उपस्थित थी।
