चिकित्सा शिविर मे 429मरीजों की जांच कर दवा दी गई
भवनाथपुर । बीएसएल सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र के भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान के द्वारा बुधवार को सीएसआर के तहत पंडरिया पंचायत के बेल पहाड़ी के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 429 मरीजों की जांच व दवा वितरण किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन माइंस अस्पताल के अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार राम नें दिप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ विजय राम ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और इस क्षेत्र के गरीबों और वंचित लोगों को मुक्त दावों का वितरण करना था। कहा कि सेल हमेशा से अपने कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास की जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कटिबद्वरहा है। कहा कि आगे भी इस तरह से क्षेत्र में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर इलाज और दवा मुफ्त में जाएगी।सेल भवनाथपुर खदान अस्पताल के अपर चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विजय कुमार राम के द्वारा सभी व्यक्तियों पुरुष, महिला और बच्चे की उचित जांच की गई और दवा दि गई।सभी का बीपी जांच और वजन किए गए और मुफ्त दवाएं दी गई।नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सेल भवनाथपुर के महाप्रबंधक (खदान) मनोज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मे सेल कर्मी मुकेश दुबे,अनिला मिंज, सरोज कुमारी, नजमुद्दीन अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।