आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते के सीएस अशोक कुमार व, अन्य लोग
मेराल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगी स्पर्श प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीएस डॉक्टर अशोक कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर अनिल कुमार साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सहिया, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि गढ़वा जिला को पूरी तरह से कुष्ठ मुक्त करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सबको एक साथ रहकर बिना भेद-भाव के सेवा भावना से काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रधान सहायक हूमायू कबीर,दीपेश तिवारी, पींटू कुमार, संजय राम सहित कई लोग उपस्थित थे।