• Home
  • Sports News
  • नया सवेरा नया उजाला के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन
Image

नया सवेरा नया उजाला के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन

Share News

मझिआंव : गढ़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित खजूरी गांव के ढावी पर मैदान में नया सवेरा नया उजाला के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इसके पूर्व मंचाचीन तमाम अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके पश्चात तमाम और अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं की बॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत की गई।इस दौरान विधायक सिंह ने तमाम खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हर चीज के दो पहलू होते हैं,हार और जीत। खेल में हारने वाले खिलाड़ी को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नगर पंचायत क्षेत्र के दुबे तहले फुटबॉल टीम एवं पलामू जिला के कुटमू बरवाही फुटबॉल टीम के बीच खेला गया समाचार लिखे जाने तक मध्यांतर से पूर्व बरवाही के टीम ने एक वोट से बढ़त बनाये हुए थी। रेफरी की भूमिका अरविंद कुमार राम ने जबकि लाइनमैन की भूमिका संजय राम एवं कामेश्वर राम ने निभाई। फुटबॉल टूर्नामेंट में कमेंट्री ललित पांडे ने किया। मौके पर युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, एस आई नसीम अंसारी, प्रेमानंद त्रिपाठी विवेक सोनी आनंद तिवारी बद्री शर्मा बलराम मेहता,अमरुद्दीन, धर्मेंद्र कुमार पांडे, सत्येंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Releated Posts

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन को लेकर मैदान की समतलीकरण एवम साफ-सफाई अंतिम चरण में

Share News

Share Newsमझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के बकरी बाजार स्थित पुराना नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बोली के मैदान…

ByByravikumarMar 23, 2025

पूरहे को हराकर लोका ने फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब पर किया कब्जा

Share News

Share Newsमझिआंव ।गढ़वा। एक समय में कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो…

ByByravikumarFeb 19, 2025

नया सवेरा नया उजाला के तत्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल

Share News

Share Newsमझिआंव।गढ़वा। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 ग्राम खजुरी में ढाबीपर मैदान में नया सवेरा नया…

ByByravikumarFeb 11, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top