मझिआंव।गढ़वा।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 ग्राम खजुरी में
ढाबीपर मैदान में नया सवेरा नया उजाला के तत्वधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसकी जानकारी युवा समाजसेवी सह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी फुटबॉल टूर्नामेंट की आयोजनकर्ता
मारुतनंदन सोनी ने दिया।
उन्होंने कहा कि
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 ग्राम खजूरी के ढाबिपर मैदान में 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे से खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि मझिआंव प्रखंड के पूरहे के टीम एवम बरडीहा प्रखंड के लोका के टीम ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है।
कहा की दोनों ही टीम में टक्कर की है। दोनों ही टीम ने ने काफी मशक्कत करते हुए यहां तक पहुंची है। उन्होंने नगर पंचायत वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस टूर्नामेंट को सफल बनाएं तथा खिलाड़ियों को
हौसला बढ़ाएं
ताकि हमारे प्रखंड से ही खिलाड़ी आगे बढ़कर जिला राज्य तथा देश का नाम रोशन करें।
