सड़क हादसा में 16 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
मझिआंवः गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बरडीहा के 16 वर्षीय दुर्गेश रजवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बरडीहा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी उमेश रजवार का पुत्र दुर्गेश रजवार और उसी गांव के जाकिर अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र जमायत अंसारी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मेराल थाना क्षेत्र के बांका राजहरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दुर्गेश रजवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे जमायत अंसारी को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। दुर्गेश तीन भाइयों में मंझला था, जबकि उसका छोटा भाई दिव्यांग है। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उसके पिता बाहर मजदूरी करते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे, और टक्कर के दौरान दुर्गेश के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
इस मामले में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल बरडीहा थाना क्षेत्र से बाहर है, इसलिए आगे की कानूनी कार्रवाई मेराल थाना पुलिस करेगी।