मझिआंव।गढ़वा।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 8 ग्राम बकईया में
बालू घाट का उद्घाटन किया गया। बालू घाट का उद्घाटन खनन विभाग के खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव तथा माइनिंग इंस्पेक्टर बीपी महतो के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
डीएमओ राजेंद्र उरांव ने कहा कि नगर पंचायत सहित प्रखंड वासियों के लिए बालू को लेकर
कीलत नहीं होगी। सरकारी दर 783 रुपया में ऑनलाइन रसीद कटा कर
आसानी से बालू ले जा सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जेएमडीसी के द्वारा रसीद काटकर सरकारी दर पर बालू बिक्री किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि बालू के लिए लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा आज से ही इस घाट से बालू का उठाओ शुरू हो गया है।
उद्घाटन के दौरान बालू घाट के संवेदक रिंकू तिवारी,आनंद चौबे, मिलेंद्र पाठक,नितेश पाठक,सुरेंद्र चौधरी अर्जुन पाठक, विजय सिंह,बिक्की सिंह, मंटू सिंह
सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
