जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बिडियो ने किया बैठक
फोटो
धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की गई।इसमें सभी जन वितरण प्रणाली के डीलरों को संबोधित करते हुये बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि अपने-अपने दुकान की लाभुक सूची से जितने लाभुकों का केवाईसी हो चुकी है और बचे हुए लोगों को जल्द केवाईसी करवाए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों के नाम से लाइसेंस प्राप्त है वे ही दुकानदार दुकान संचालित करें व राशन डीलर सभी पंजी अपडेट रखें। साथ ही समय पर दुकान खोलें एवं बंद करें, दुकान पर रेट लिस्ट आवश्यक रूप से टांगें। वहीं बैठक में डीलरों बैठक में प्रखंड के सभी डिलर उपस्थित थे।