● जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन
● भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के स्तर से निर्गत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश से कराया गया अवगत
गढ़वा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह- सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड राँची से प्राप्त विभिन्न दिशा-निर्देशों व मार्गदर्शन पर निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/ सचिव/प्रतिनिधियों आदि को अवगत कराया कि दिनांक- 30.04.2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर किसी भी अनसुलझें मुद्दों के लिए सुझाव आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर आपके साथ नियमित बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा एवं आपसे सुझाव भी लिये जायेंगे। प्राप्त सुझाव को मौजूदा कानूनी ढ़ाचों के अनुसार हल किया जायेगा। उन्हें अवगत कराया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम 1960, निर्वाचनों का संचालन नियम 1961, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक (जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध है) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेन्द्रीकृत मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढाचा स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया गया। विगत आम चुनावों (लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव 2024) के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार सभी प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों को समान रूप से सभी कार्यों में अपेक्षित सुलभता मुहैया करायी गई है, इसके बावजूद यदि किन्ही को किसी प्रक्रिया में कोई असुविधा का सामना करना पड़ा हो तो, जिला प्रशासन को संसूचित कराने हेतु उपस्थित राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया ताकि भविष्य में इस विषय पर विशेष सावधानी बरती जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची में छूटे हुए योग्य नागरिकों का नाम जोड़ने, मतदाताओं के नाम एवं अन्य विवरणी में अपेक्षित सुधार करने एवं मृत/अनुपस्थित आदि मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलोपित करने की कार्रवाई अद्यतनीकरण के तहत् की जा रही है। इस कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में निबंधित होने से वंचित नहीं रहे। सतत् अद्यतनीकरण में प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की विवरणी से सभी उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र का वितरण किये जाने के संबंध में भी बताया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होने पर टॉल फ्री दूरभाष नं० 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय को निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्दों के बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० सुपरवाईजर के द्वारा Family Unite हेतु घर-घर सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेन्ट (BLA) की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय गढ़वा में जमा कराने हेतु अपील की गई।