नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बकरी बाजार के पीछे टंकी घाट के रास्ते में वॉली ग्राउंड पर “नया सवेरा नया उजाला” के बैनर तले एक शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन समारोह स्थानीय समाजसेवी और नगर पंचायत मझिआंव के भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री मारुति नंदन सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिनमें पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मझिआंव सुनील तिवारी, गढ़वा जिला डीएसपी चिरंजीवी मंडल और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. साकेत सोनी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर सुभारभ किया। सभी मुख्य अतिथियों को युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन मैच का रोमांच
उद्घाटन मैच आमर और करमडीह के बीच खेला गया, जिसमें टॉस करमडीह ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। करमडीह टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाकर मैच में मजबूत स्थिति बनाई। वहीं जबाबि पारी खेलने उतरी आमर की टीम 35 रन पर ही सिमट गई। करमडीह की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रमन कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 80 रन की शानदार पारी खेली। इस जीत में करमडीह के गेंदबाज नीतिश ठाकुर की भूमिका भी अहम रही, जिन्होंने अपनी टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलवाए।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण
मैच के समाप्ति पर रमन कुमार को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार ₹501 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंपायरिंग की जिम्मेदारी सोहेल खान और शिक्षक सुनील कुमार ने निभाई, जबकि कमेंट्री का कार्य शिक्षक अरशद खान उर्फ सोनू खान ने किया।
प्रशंसा और प्रेरणा के संदेश
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान डॉ. साकेत सोनी ने कहा कि खेल शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए लाभकारी होते हैं। वहीं गढ़वा जिला डीएसपी श्री चिरंजीवी मंडल ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाते हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने इस मौके पर मारुति नंदन सोनी द्वारा दिए गए प्लेटफार्म का सही उपयोग कर अपनी खेल प्रतिभा को निखारने की अपील की।
मझिआंव थाना के इंस्पेक्टर श्री सुनील तिवारी ने भी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य व्यवस्थापक रिंकू तिवारी, पप्पू जायसवाल, पप्पू खलीफा, चंदन कमलापुरी, शिव शंकर कमलापुरी, दिनेश सोनी और उमा कमलापुरी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन मझिआंव के युवाओं को एक मंच देने और उन्हें खेल की दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है, जो भविष्य में स्थानीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। बताते चले कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का देखने के लिए सैकड़ो खेल प्रेमी प्रबुद्ध नागरिक एवं बच्चे उपस्थित थे।