मझिआंव:मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे गांव में भीम बराज पोटहो खेल मैदान( गुलाब गार्डन)में बटोही सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 (सीजन 1)का आयोजन किया गया.टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर एवं बैटिंग कर उदघाटन किया गया. इस अवसर पर विधायक श्री सिंह द्वारा खिलाड़ियों एवं उपस्थित ग्रामीणों से किसी भी तरह के खेल के लिए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया.उदघाटन मैच पलामू जिला के जोगा करकटा की टीम एवं गढ़वा की टीम के बीच खेला गया. गढ़वा की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी करकट्टा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए. जबकि जवाबी पारी खेलते हुए गढ़वा की टीम 10ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 120 रन ही बना पाई. इस तरह करकट्टा की टीम ने 36 रन से जीत हासिल किया. खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले करकटा टीम के हेमंत कुमार को राम याद सिंह, अनिल तिवारी एवं मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर की भूमिका अमन सिंह एवं बबलू भारती तथा अंपायर की भूमिका अंकित कुमार एवं भीम कुमार ने निभाई. मौके पर विशिष्ट अतिथि मोरबे पंचायत की मुखिया श्रीमती निर्मला सिंह,अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,खेल के आयोजन कर्ता अनूप सिंह, व्यवस्थापक विकास सिंह एवं मिट्ठू सिंह, ललन सिंह, सुदेश सिंह, प्रमोद सिंह, सुदामा सिंह, राम यश सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुंदर सिंह, सिद्धि सिंह, धनंजय सिंह, पंचम सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल तिवारी, इमरान खान, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोगों पर उपस्थित थे.
