मझिआंव:मझिआंव बाजार स्थित एसबीआई की बरडीहा शाखा के नीचे बुधवार को ग्राहकों के खाता से सम्बंधित दस्तावेज भारी मात्रा में फेंका हुआ पाया गया.दस्तावेज में एप्रूव किया हुआ खाता खोलने वाला फॉर्म,व विजय यादव लालगड़ा, बिगनी कुँवर हरिगवा, अजित कुमार सिंह बलिगढ़ सहित सैकड़ो लोगों का शाखा प्रबंधक का हस्ताक्षर एवं मुहर लगाया हुआ आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, विभिन्न प्रकार के फॉर्म, ग्राहकों के खाता खोलते समय एप्रूव किया हुआ हस्ताक्षर व मुहर के साथ फॉर्म आदि दस्तावेज फेंके पाये गये. इस संबंध में आस पास के लोगों का आरोप है कि अगर बैंक के इस तरह के गोपनीय दस्तावेज किसी के हाथ लग जाते हैं तो पलक झपकते ही उनका बैंक खाता खाली हो सकता है. लोगों ने आश्चर्य ब्यक्त किया कि लोगों का आधार कार्ड एक गोपनीय दस्तावेज होता है, क्योकि उसी आधार कार्ड के नंबर से हैकर लोगों का खाता खाली कर देते हैं. वही दस्तावेज खुलेआम बैंक द्वारा फेंका गया ,यह बड़ी लापरवाही है. अगर बैंक ही इस तरह का काम करने लगे तो किसी का खाता सुरक्षित नहीं है.
जब इस बारे में एसबीआई के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर भारती से पूछा गया तो उन्होंने पहले आश्चर्य ब्यक्त किया. और कहा कि वह रिजेक्टेड फॉर्म है. जो बैंक के एक कोने में फेंका हुआ था जो सफाई करने के दौरान सफाई कर्मियों द्वारा बाहर फेंक दिया गया होगा इसके पश्चात शाखा प्रबंधक द्वारा उपयुक्त सभी दस्तावेजों को अपने सामने जलवा दिया गया.
