रामनवमी के अवसर पर मझिआंव में सम्मान समारोह आयोजित
मझिआंव, नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार के बस स्टैंड में रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा समाजसेवी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भावी प्रत्याशी, मारुति नंदन सोनी द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह, राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास, थाना प्रभारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार और नगर पंचायत मझिआंव के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा, नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आए विभिन्न अखाड़ा के अध्यक्षों को शस्त्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान मारुति नंदन सोनी ने प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी गण्यमान व्यक्तियों और प्रबुद्ध नागरिकों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया, जो समाज में उनके योगदान और भूमिका को मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के बीच सामाजिक एकता और धार्मिक भावनाओं को प्रगाढ़ बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।