स्वाधिना सिंह ने ICSE 10वीं में हासिल किए 92.5% अंक, क्षेत्र का बढ़ाया मान
गढ़वा/कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत भड़रिया गांव निवासी और पत्रकार अनूप सिंह की पुत्री स्वाधिना सिंह ने अपनी मेधा और परिश्रम से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने रांची स्थित प्रतिष्ठित बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा से ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 92.5% अंक प्राप्त कर टॉप-5 स्थान में जगह बनाई है। लगभग 360 छात्राओं के बीच उनकी यह उपलब्धि न केवल स्कूल, बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
स्वाधिना की इस शानदार सफलता की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके जानने वालों और परिजनों ने मिठाइयाँ बाँटकर बधाइयाँ दीं। उनके बड़े पापा संजय सिंह (स्टेट) ने उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और कहा, “स्वाधिना ने साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से हर लक्ष्य संभव है। हमें विश्वास है कि वह भविष्य में और ऊंचाइयों को छूएगी।”
स्वाधिना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “मेरे पापा अनूप सिंह का संघर्ष और मम्मी राजकुमारी देवी की मेहनत का ही यह नतीजा है। मैं आगे भी पढ़ाई में मन लगाकर अपने घर, समाज और जिले का नाम रौशन करना चाहती हूँ।”
स्वाधिना की इस उपलब्धि से यह संदेश भी जाता है कि छोटे गाँवों से भी प्रतिभाएं निकलकर बड़े मुकाम हासिल कर सकती हैं—जरूरत है तो सिर्फ सपनों को साकार करने की जिद और निरंतर मेहनत की।
—
अगर चाहें तो इस खबर के साथ एक फोटो कैप्शन या सोशल मीडिया पोस्ट का ड्राफ्ट भी बना सकता हूँ। क्या आपको उसकी ज़रूरत है?